Snehil Agarwal
Yashraj Gupta
Saksharta Essentials, December 2018
A total of 95 students of classes 8, 9 & 10 from our 8 chhatravas in Southern Bengal visited Kolkata from 18th December to 28th December for attending Saksharta Essentials, an initiative of Youth Wing to coach the students in Maths, English and life skills. Around 7 youth volunteers taught Mathematics from 7 AM - 10AM in the morning, 5 volunteers taught English from 11AM - 1 PM during the day and Art of Living classes were held in the evening.
Volunteer teaching Class 8 kids |
We observed that the basic subject knowledge was poor but the zeal to learn was present. Some students were very bright and others with weak basics were given extra attention by the volunteers.
Students who came for the first time were extremely shy and nervous while interacting with the volunteers. Students who have attended this program earlier, were confident and freely approached their 'Didibhais' and 'Dadabhais' to solve their queries.
Doubts being cleared |
This string of workshops was special for the students because their long held demand was going to be true this time. The kids were taken on an excursion on 23rd December in order to provide them a glimpse of the City of Joy. We visited Belur Math and Birla Industrial & Technology Museum and saw Victoria Memorial, The 42, Howrah Bridge etc enroute.
We hope that our endeavour has enriched the subject knowledge of students and they would be more confident when they visit again for the next edition of Saksharta Essentials.
वनजीवन २०१८ - कुछ अनुभव
क्या आपने भारत देखा है ?
यह प्रश्न जब हम शहरी बच्चों से करते हैं तो उत्तर मिलता है - हाँ देखा है , कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई इत्यादि। भारत केवल शहरों में बसता है - इस कूपमंडुक धारणा को दूर करने और अपने परिवार के शहरी बच्चों को गांव वाला भारत दिखाने के लिए कल्याण आश्रम वनजीवन शिविर का आयोजन करता है। २०१८ में यह शिविर २८ - ३० दिसंबर को बांकुड़ा के झिलिमिलि क्षेत्र के राउतोड़ा ग्राम में हुआ । कोलकाता से २५ बच्चे और ५ अभिभावक अपने राउतोड़ा छात्रावास में रुके और २ दिन वनवासी गांव में बिताये । सुखद अनुभव फिर कभी लिखुँगा, आज कुछ अप्रिय अनुभव लिखता हूँ।
१. शहरी बच्चे चाहे कितने ही विकासशील हों, उन्हें अनुशासन में रहने की आदत नहीं होती। २ दिन यह कोशिश की गयी कि भोजन करते समय बच्चे आपस में बात न किया करें। पहले यह अनुरोध था, फिर आज्ञा बनी। लेकिन फल नहीं मिला। अंततः दण्ड का सहारा लेना पड़ा। बातें बंद होने तक परिवेषण को रोक दिया गया। अब भोजन पंक्तियों में बातें बंद हो गयीं। अनुशासन स्वयं से पालन करना चाहिए - यह गुण शहरी बच्चों को सीखाने की आवश्यकता है ।
२. दोपहर का भोजन वनवासी कुटिया में करना था । सभी को पहले ही बोला गया था कि आप जिस परिवार में भोजन करेंगे, वह भले ही आर्थिक रूप से संपन्न न हो, लेकिन अपने अतिथि का यथोचित सम्मान करेगा और अपनी क्षमता के अनुरूप भोजन कराएगा । वनवासी समाज का खानपान शहर से भिन्न है, यह संभव है कि आपको वो भोजन न भाये । आप पहले बहुत थोड़ा ही लें । रुचिकर लगने पर और ले सकते हैं । किसी भी हाल में भोजन जूठा न छोड़ें । भोजन का अपमान होगा, अपने वनवासी बंधु का अपमान होगा और उसकी आर्थिक स्थिति का उपहास होगा । अनेकों बार बोलने के बावजूद भी एक ने पूरी भरी थाली जूठी गिरा दी । हमने अपने बच्चों के मुंह में एक बड़ा silver spoon ठूंस रखा है जिसे तुरंत निकालने की आवश्यकता है।
३. ३ दिन हम छात्रावास में रहे लेकिन शहरी बच्चों ने छात्रावास में रहने वाले बच्चों से स्वतः कोई बातचीत नहीं की । गर्म पानी चाहिए तो मांग लिया, कुछ और चाहिए तो मांग लिया । जब लौटने का वक्त हुआ तो बच्चे अपना सामान उठाए और चल दिए । कतार में खड़े छात्रावास के बच्चों की तरफ देखा भी नहीं । वो छात्रावास के बच्चे जिन्होंने अपने सोने की जगह हमें दे दी, अपने भोजन के समय हमें खिलाया, हर चीज़ को मांगने से पहले तैयार रखा, उनके प्रति कोई भावना नहीं । बुरा लगा । बच्चों को बोला तो दूर से ही bye बोलके आगे बढ़ गए । और बुरा लगा । शायद हममें ही कमी है ।
इसके अतिरिक्त एक अनुभव यह भी हुआ कि वनवासी समाज शेष समाज से भिन्न नहीं है। पहले दिन जिस वनवासी परिवार में मेरा जाना हुआ, भोजन के पश्चात उनसे बातचीत करते हुए जानकारी मिली कि वहां भाद्र और पौष मास में विवाह नहीं किये जाते । किंवदंती अनुसार भादु नामक युवक ने भाद्र मास में और टुसू नामक युवती ने पौष मास में विवाह किया था और उनकी अकाल मृत्यु हो गयी । हमारी कहानी चाहे जो हो प्रथा तो एक ही है जिसे हम और वनवासी दोनों मानते हैं । तू - मैं एक रक्त का अच्छा प्रमाण है ।
यही भाव शहरी बच्चों में भी भरने की आवश्यकता है ।
वनजीवन जैसे कार्यक्म हर नगर/महानगर में होने चाहिये जिससे नगरीय युवाओं को वनवासी समाज तथा वनवासी जीवन के साथ समरस होने का अवसर प्राप्त होगा। कोलकता-हावङा महानगर के इस दिशा में प्रयास सराहनीय है।
ReplyDeleteकोलकाता के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा वनवासी बच्चों को पढ़ाना, एक सराहनीय प्रयास है।
ReplyDeleteAap logo ke dono karya ati sarahniy hai itne vyastata bhare jivan ke pal isme de rhe hai puri youth wing ko salute hai
ReplyDelete